Begin typing your search above and press return to search.
State

डंपर से टकराई डाक विभाग की गाड़ी, दो लोगों की मौत, महिला समेत चार घायल

Divya Dubey
2 Feb 2024 12:18 PM IST
डंपर से टकराई डाक विभाग की गाड़ी, दो लोगों की मौत, महिला समेत चार घायल
x

लखीमपुर शहर में शुक्रवार सुबह पंडित दीनदयाल चौराहे के पास हादसा हो गया। डाक विभाग की गाड़ी डंपर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

लखीमपुर खीरी में शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया। शहर में पंडित दीनदयाल चौराहे के पास डाक विभाग की गाड़ी मौरंग भरे डंपर से टकरा गई। हादसे में गाड़ी सवार दो लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर घायल हो गए। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि डाक विभाग की डाक ले जाने वाली गाड़ी शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे गोला की ओर जा रही थी। गाड़ी को डाक रनर ही चला रहा था। गाड़ी में कुछ सवारियां भी बैठी थीं। पंडित दीनदयाल चौराहे के पास यह गाड़ी डंपर से टकरा गई। हादसे में गाड़ी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई है।

एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है। एक मृतक की पहचान शिवकुमार के तौर पर हुई है। दूसरे मृतक के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। हादसे के बाद एसपी गणेश प्रसाद साहा ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

Next Story