Begin typing your search above and press return to search.
State

फिरोजाबाद में यहां गरीब बच्चों को मिलता है मुफ्त ट्यूशन, इस टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क

Sakshi Chauhan
27 July 2023 4:53 PM IST
फिरोजाबाद में यहां गरीब बच्चों को मिलता है मुफ्त ट्यूशन, इस टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
x

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक समिति द्वारा नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है जहा गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए | मुफ्त शिक्षा दी जा रह। फिरोजाबाद के टॉपा खुर्द इलाके में प्रभात शिक्षा एवं विकास समिति के द्वारा नई पहल की शुरुआत की गई है जिसमें उन गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाया जा रहा है जो अच्छे स्कूलों में एजुकेशन हासिल नहीं कर पा रहे हैं या फिर जिनके मां-बाप उन्हें अच्छी शिक्षा दिलवाने में सक्षम नहीं हैं|बच्चों के भविष्य को ख़राब होने से से बचाने के लिए यह समिति मुफ्त शिक्षा दे कर उन्हें पढ़ा-लिखा रही है. समिति के प्रमुख नितेश कुमार ने बताया कि उनकी समिति गरीब बच्चों के लिए हमेशा तैयार है| वो उन्हें पढ़ा-लिखा कर अच्छा इंसान बनाने का प्रयास कर रही है| उन्होंने बताया कि इस समिति को लगभग एक साल पहले उन्होंने शुरू किया था. इसमें कई सदस्य शामिल हैं. एक साल से निरंतर यहां बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है| नितेश ने बताया कि समिति के द्वारा संचालित किए जा रहे कोचिंग सेंटर पर हर विषयों को पढ़ाने के लिए अलग-अलग शिक्षक आते हैं. कोई भी टीचर बच्चों को पढ़ाने के लिये कोई चार्ज या पैसा नहीं लेता है| बच्चे भी मन लगा कर यहां शिक्षा प्राप्त करते हैं|

टोल फ्री नंबर पर नि:शुल्क शिक्षा के लिए करें संपर्क

प्रभात शिक्षा एवं विकास समिति के प्रमुख ने बताया कि उनका उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षित करना है जिससे उनका भविष्य संवर सके और वो पढ़-लिख कर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके . जिन बच्चों के माता-पिता उनको पढ़ाने में सक्षम नहीं है हैं वो टोल फ्री नंबर 9761468083 पर संपर्क कर सकते हैं|

Sakshi Chauhan

Sakshi Chauhan

    Next Story