Begin typing your search above and press return to search.
State

मतदान कराने के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, संवेदनशील बूथों की संख्या 439

Neelu Keshari
25 April 2024 3:31 PM IST
मतदान कराने के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, संवेदनशील बूथों की संख्या 439
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोकसभा में दूसरे फेज में कल यानी 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए जनपद में 841 मतदान केंद्र और 3197 बूथ बनाए गए हैं जिनमें संवेदनशील बूथों की संख्या 439 हैं। गाजियाबाद में इस बार 29 लाख 38 हजार 845 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 16 लाख 22 हजार 869 पुरुष मतदाता और 13 लाख 15 हजार 872 महिला मतदाता हैं।

वहीं प्रत्याशियों की बात करें तो भाजपा ने विधायक अतुल गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस गठबंधन ने डॉली शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने मुजजफ्फरनगर के नंद किशोर पुंडीर को चुनावी मैदान में उतारा है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पोलिंग पार्टियों को विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और पीएसी के अलावा बीएसएफ और पैरामीलिट्री फोर्सेस को भी लगाया गया है। इन चुनावी तैयारियों का जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जायजा लिया।

Next Story