भोजपुर टोल पर पुलिस ने रोका किसानों को, सूचना के बाद किया कार्रवाई
- किसानों ने मुख्यालय जाने से रोकने पर किया हंगामा रोड जाम
मोहसिन खान
गाजियाबाद। भोजपुर टोल पर उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को देने जा रहे भाकियू इंडिया के संगठन के किसानों को पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर टोल के पास रोक लिया। इस बात से नाराज होकर किसानों ने टोल के पास दो घंटे तक धरना दिया, जिससे जाम लग गया और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। इसके बाद किसानों ने एसीपी ट्रेनी को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया।
भाकियू इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान मुनिंदर गूर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान अपनी मांगों का ज्ञापन देने के लिए गाजियाबाद के जिला मुख्यालय जा रहे थे। जब वे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गांव भोजपुर टोल के पास पहुंचे, तो भोजपुर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया। इस बात को लेकर किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। जिला मुख्यालय जाने से रोकने पर नाराज किसानों ने टोल के पास ही धरना शुरू कर दिया और दो घंटे से अधिक समय तक धरने पर बैठे रहे।
किसानों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी गाजियाबाद को देने जा रहे थे। पुलिस द्वारा उन्हें जाने नहीं देने पर, किसानों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन एसीपी ट्रेनी को धरनास्थल पर ही दे दिया। इस मौके पर गजेन्द्र मुदगल, मप्रदीप नेहरा, मोहित बैंसला, संजीव राणा, अक्षय चौधरी, अभि चौधरी, अरुण बैसला, कपिल दुजाना, सुनील, सुमित विकल, मनवीर प्रमुख, मोती खटाना, फिरोज पवार, मोहित भाटी, आकाश, गौरव चौधरी, धर्मपाल बैंसला सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।