Begin typing your search above and press return to search.
State

पुलिस स्मृति दिवस: कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को किया नमन

Abhay updhyay
21 Oct 2023 1:03 PM IST
पुलिस स्मृति दिवस: कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को किया नमन
x

मेरठ पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसपी सिटी पीयूष सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव समेत सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

एडीजी ने राज्यपाल का संदेश और डीजीपी का श्रद्धांजलि संदेश पढ़कर सुनाया। 21 अक्टूबर 1959 भारत की उत्तरी सीमा, लद्दाख का जनहीन क्षेत्र में ‘‘केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल’’ के जवान अपने नियमित गश्त पर निकले थे।

चीनी सेना के साथ संघर्ष में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस बहादुर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। इन्हीं वीर जवानों की याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को संपूर्ण भारत के पुलिस जन वीरगति को प्राप्त हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक की अवधि में देशभर में 188 पुलिसजनों ने कर्तव्य की वेदी पर अपनी जीवनाहुतियां दी। जिनमें आंध्रप्रदेश-01, अरूणाचल प्रदेश-02, असम-02, बिहार-08, छत्तीसगढ़-19, गुजरात-02, हिमाचल प्रदेश-07, झारखण्ड-02, कर्नाटक-16, केरल-02, मध्यप्रदेश -17, मणिपुर.-08, महाराष्ट्र-06, नागालैण्ड-02, उड़ीसा-01, पंजाब-03, राजस्थान-01, तमिलनाडु-03, उत्तर प्रदेश-03, उत्तराखण्ड-04, पश्चिम बंगाल-04, दिल्ली-03, जम्मू कश्मीर-08, लद्दाख-01, बीएसएफ-22, सीआईएसएफ-01, सीआरपीएफ-15, आईटीबीपी-05, एसएसबी-05, एनडीआरएफ-01, आसाम राइफल-01, आरपीएफ-13 जवान सम्मिलित हैं। उत्तर प्रदेश में संदीप निषाद, आरक्षी नागरिक पुलिस जनपद प्रयागराज, राघवेंद्र सिंह, आरक्षी नागरिक पुलिस प्रयागराज, भेदजीत सिंह, आरक्षी नागरिक जनपद जालौन शहीद हुए। पुलिसकर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं फूलमालाएं अर्पित की।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story