Begin typing your search above and press return to search.
State

आधी रात को पुलिस की बाइक सवारों से मुठभेड़, बदमाशों के पैर में लगी गोली, 6 कारतूस-2 तमंचे जब्त

Abhay updhyay
20 July 2023 12:24 PM IST
आधी रात को पुलिस की बाइक सवारों से मुठभेड़, बदमाशों के पैर में लगी गोली, 6 कारतूस-2 तमंचे जब्त
x

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-123 स्थित पर्थला गोलचक्कर रोजा गोल चक्कर पर रात में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक सवारों से पुलिस की झड़प हो गईजानकारी के मुताबिक इसी बीच एक बाइक पर दो लोग आ रहे थे. पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे नहीं रुके. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कीघटना के बारे में सेंट्रल नोएडा एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि उनके पैर में गोली लगी है. ये दोनों शातिर अपराधी हैं. उसकी मोटरसाइकिल भी चोरी हो गयी. इनके पास से कुल 6 कारतूस, 2 अवैध पिस्तौल बरामद हुए हैं.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story