Begin typing your search above and press return to search.
State

पुलिस पस्त चोर मस्त : घर के बाहर खड़ी ब्रेजा कार चोरी कर ले गए चोर

Neeraj Jha
27 May 2024 11:08 AM IST
पुलिस पस्त चोर मस्त : घर के बाहर  खड़ी ब्रेजा कार चोरी कर ले गए चोर
x


बढ़ती कार चोरी की वारदात बनी पुलिस के लिए सरदर्द

गाजियाबाद। यदि आप अपने घर के बाहर कार को खड़ी कर के घर जाकर सो जाते हैं तो आप यह न सोचे कि आपकी कार पूरी तरह से सुरक्षित है। दरअसल ऐसा ही मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित लाजपत नगर में देखने को मिला है, जहां पर रहने वाले कमलेश सिंह की ब्रेजा कार चोर चोरी कर ले गए। कमलेश सिंह ने इसकी शिकायत साहिबाबाद थाने की शनि बाजार चौकी में की है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले हैं लेकिन पुलिस को किसी भी सीसीटीवी में ऐसा कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा जिससे चोरों तक पहुंच जाए।

कमलेश बताते हैं कि बीते साल उनकी इसी इलाके में चैन भी छीन ली गई थी और अब इस घटना के बाद कमलेश काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आसपास के लोग भी इस घटना से काफी भयभीत है क्योंकि वहां पर कमलेश सिंह की ही नहीं बल्कि सोसाइटी के तमाम लोगों की कारें खड़ी होती है। ऐसे में अगला नंबर किसका लग जाए इसको लेकर सभी परेशान हैं!

Next Story