Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

कूड़े में आग लगने से निकला जहरीला धुआं, आसपास के लोगों को सांस लेने में हुई परेशानी

Neeraj Jha
19 April 2024 10:14 AM GMT
कूड़े में आग लगने से निकला जहरीला धुआं, आसपास के लोगों को सांस लेने में हुई परेशानी
x


- खोड़ा थाना के पीछे नगरपालिका द्वारा डाला जा रहा है कूड़ा

खोड़ा। खोड़ा थाने के पीछे डिपो के पास किसी वजह से कूड़े ढेर में आग लगा दी है। कूड़े में आग लगने पर आसमान पर धुएं के गुब्बार बन गए। जहरीला धुआं होने से आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने फायर टैंडर को बुलाकर आग पर काबू पाया।

खोड़ा थाने के पीछे डिपों के पास नगरपालिका की तरफ से कूड़ा डाला जा रहा था, जहां दोपहर में किसी कारण वंश पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग की गर्मी एनएच नौ तक पहुंच रही थी। सड़क पर चल रहे लोगों को गर्मी और धुएं से परेशानी का सामना करना पड़। आग से निकलने वाले जहरीले धुए से लोगों को ज्यादा परेशानी हुई। नगरपालिका सफाई एवं खाद्य निरीक्षक डीके अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही आग लगने का पता चला तो एक फायर टैंडर और तीन जलकल टैंकरों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।

Next Story