Begin typing your search above and press return to search.
State

पोएट्री राइटिंग चैलेंज में कवि अवधेश सिंह को विशेष राइटिंग एचिवमेंट प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Neelu Keshari
7 Sept 2024 6:15 PM IST
पोएट्री राइटिंग चैलेंज में कवि अवधेश सिंह को विशेष राइटिंग एचिवमेंट प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
x

गाजियाबाद। हथेली में चांद पुस्तक के रचयिता कवि अवधेश सिंह को साहित्यपीडिया द्वारा राइटिंग एचिवमेंट प्रशस्ति पत्र प्रसिद्ध प्रकाशन संस्थान साहित्यपीडिया के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित पोएट्री राइटिंग चैलेंज में वैशाली निवासी वरिष्ठ कवि अवधेश सिंह को विशेष राइटिंग एचिवमेंट प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी के रूप में उनकी कविताओं की पुस्तक हथेली में चांद का प्रकाशन भी हुआ।

अवगत हो कि साहित्यपीडिया द्वारा आयोजित पोएट्री राइटिंग चैलेंज में विगत 1 मई 2024 से 31 मई 2024 तक प्रति दिन एक मौलिक कविता की प्रविष्ट होनी थी जिसके आधार पर रचनाकारों का चयन वैश्विक स्तर पर हुआ। बहुभाषी प्रतियोगिता में अंग्रेजी सहित सभी प्रतिनिधि भारतीय भाषाओं को रखा गया था। वरिष्ठ कवि लेखक कहानीकार अवधेश सिंह द्वारा अब तक एक दर्जन से अधिक मौलिक पुस्तकें लिखी जा चुकीं हैं। साहित्यिक मंच पेड़ों की छांव तले के अंतर्गत विगत 10 वर्षों से वे वैशाली सेंट्रल पार्क में मासिक साहित्यिक गोष्ठियां भी आयोजित करते हैं।

Next Story