Begin typing your search above and press return to search.
State

पीएम मोदी के छह घंटे में तीन कार्यक्रम, दो सभाएं; लोगों से कई सत्रों में मिलेंगे प्रधानमंत्री

Sanjiv Kumar
23 Feb 2024 12:02 PM IST
पीएम मोदी के छह घंटे में तीन कार्यक्रम, दो सभाएं; लोगों से कई सत्रों में मिलेंगे प्रधानमंत्री
x

प्रधानमंत्री दो जनसभाएं करेंगे। विकास परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही आस्था के प्रमुख केंद्र सीर गोवर्धन में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छह घंटे में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दो जनसभाएं करेंगे। विकास परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही आस्था के प्रमुख केंद्र सीर गोवर्धन में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अलग-अलग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट से अगले पड़ाव के लिए रवाना हो जाएंगे।

सुबह 10 बजे: प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ बिताएंगे एक घंटा

पीएम मोदी शुक्रवार को बरेका गेस्ट हाउस से बीएचयू के स्वतंत्रता भवन जाएंगे। सुबह 10 बजे ही सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, संस्कृत प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ ही संस्कृत विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत करेंगे। वाराणसी के संस्कृत छात्रों को किताब, ड्रेस, वाद्ययंत्र और छात्रवृत्ति का चेक देंगे। काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता गैलरी को भी देखेंगे। प्रतिभागियों के साथ संवरती काशी विषय पर फोटोग्राफ की प्रविष्टियों बात करेंगे।। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे तक चलेगा। इसके बाद सीर गोवर्धन जाएंगे।

11.10 बजे : संत शिरोमणि का आशीर्वाद लेंगे, 1.20 घंटे मंदिर परिसर में रहेंगे

पीएम मोदी सड़क मार्ग से सुबह 11.10 बजे रविदास मंदिर पहुंचेंगे। यहां संत श्री रविदास जयंती की 647वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके जन्मस्थली स्थित मंदिर में दर्शन करेंगे। दर्शन-पूजन के बाद 25 फीट की ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के लिए कॉरिडोर पहुंचेंगे। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद संत निरंजन दास से मिलने के लिए सत्संग मंच पर पहुंचेंगे। तबीयत खराब होने की वजह से संत निरंजन दास बृहस्पतिवार को नहीं आ सके। संभावना जताई जा रही है कि वे शुक्रवार की सुबह हवाई मार्ग से बनारस पहुंचेंगे। पीएम लंगर भी छकेंगे। यहां श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। मंदिर परिसर का भ्रमण भी कर सकते हैं। दोपहर 12.30 बजे से वह बीएचयू हेलिपैड के लिए रवाना हो जाएंगे।

दोपहर 1.25 बजे: करखियांव में जनता को समर्पित करेंगे विकास परियोजनाएं

संत रविदास मंदिर से निकलकर पीएम मोदी सड़क मार्ग से बीएचयू स्थित हेलिपैड जाएंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के जरिये से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां सड़क मार्ग से करखियांव स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। दोपहर 1.25 बजे पीएम मोदी सड़क मार्ग से सीधे बनास काशी संकुल (अमूल डेयरी) पहुंचकर प्लांट देखेंगे। इसके बाद एग्रो पार्क स्थित परिसर से विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके जनता को समर्पित करेंगे। बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। अपराह्न 3.30 बजे यहां से निकलकर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और लगभग 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। करखियांव में पीएम मोदी करीब पौने दो घंटे का समय बिताएंगे।

अंतिम समय में शिलान्यास सूची से हटी भेल की परियोजना

लोकार्पण और शिलान्यास की सूची से भेल की परियोजना को बाहर कर दिया गया। करखियांव में ही भेल 1149 करोड़ से हाइड्रोजन प्लांट बना रहा है। इसमें सेमी स्पीड ट्रेन के उपकरण तैयार किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि कुछ विभागों में समन्वय नहीं बन पाया, इस कारण इसे सूची से बाहर किया गया। अब आईएमएस बीएचयू में 35 करोड़ रुपये से बने डायग्नोस्टिक सेंटर के लोकार्पण को सूची में शामिल किया गया है।

काशी नहीं आ सकीं राज्यपाल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बृहस्पतिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी करने नहीं आ सकीं। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, राज्यपाल की तबीयत खराब है। इस कारण वाराणसी दौरे का प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

9:30 बजे से रोक दिया जाएगा मंदिर में प्रवेश

पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे आम दर्शनार्थियों के लिए संत रविदास मंदिर में प्रवेश रोक दिया जाएगा। इस दौरान मंदिर परिसर में मंदिर ट्रस्ट के पांच सदस्य और संत मंदिर परिसर में मौजूद रहेंगे। जनसभा स्थल में जाने के लिए आम लोगों को मुख्य गेट से चेकिंग के बाद प्रवेश मिलेगा। भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी गेट नंबर दो से जाएंगे। उधर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए पुलिस आयुक्त, जिला अधिकारी, एसपीजी की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वहीं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, लोकसभा प्रभारी अश्वनी त्यागी, क्षेत्रीय अध्यक्ष भी तैयारियों का जायजा लेने सीर पहुंचे।

Sanjiv Kumar

Sanjiv Kumar

    Next Story