Begin typing your search above and press return to search.
State

वाराणसी को 3000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे पीएम मोदी, यूपी के दूसरे सिपेट का करेंगे लोकार्पण

Trinath Mishra
1 July 2023 6:13 PM IST
वाराणसी को 3000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे पीएम मोदी, यूपी के दूसरे सिपेट का करेंगे लोकार्पण
x

वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की जनता को 3000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। वह प्रदेश के दूसरे सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रो केमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) का लोकार्पण करेंगे। तीन रेलवे ब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित व शिलान्यास वाली प्रस्तावित विकास परियोजनाओं की सूची बनाई जा रही है।पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय (7-8 जुलाई) दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 28 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जिला प्रशासन से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सुल्तानपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिपेट के स्कीलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट सेंटर (सीएसटीसी) सहित करीब 18 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा।

पीएम मोदी ने ही किया था सिपेट का शिलान्यास

इनकी लागत 1073 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री ने ही 15 जुलाई 2021 को 10 एकड़ में बने सिपेट का शिलान्यास किया था। इसकी लागत 40.1 करोड़ रुपये है। यह संस्थान रोजगार प्रशिक्षण का प्रमुख माध्यम बनेगा। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतिवर्ष एक हजार छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के सुंदरीकरण, तीन रेलवे ओवरब्रिज सहित 305 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली 10 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसी तरह रेलवे की 1622 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो सकता है। कुछ और विकास कार्यों को सूची में शामिल किया जा सकता है। इसकी औपचारिकता पूरी की जा रही है।

जल परिवहन को भी गति देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री बीएचयू में भूतल के साथ 10 मंजिला अंतरराष्ट्रीय बलिक छात्रावास, 96 सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य भी जनता को समर्पित करेंगे। बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे स्टेशन, प्रयागराज-वाराणसी रेलवे लाइन पर हरदत्तपुर और राजातालाब और लोहता चौखंडी रेल लाइन पर जंसा रामेश्वर रोड पर दो-दो लेन के तीन रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी कर सकते हैं। गंगा में जल परिवहन को गति देने के लिए अस्सी घाट, शिवाला घाट, केदार घाट, पंचगंगा और राजघाट पर जेटी का काम शुरू करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दे सकते हैं।

इनका होगा लोकार्पण

लोकार्पण लागत

- सुल्तानपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग- 56 का चौड़ीकरण 806

- सेंटर फॉर स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट का भवन 40.1

- राजकीय आश्रम स्कूल तरसड़ा का आवासीय भवन 2.89

- राजकीय महिला डिग्री काॅलेज, बरेका में शिक्षक कक्ष और प्रयोगशाला 1.16

- शिवपुर सीएचसी में डिस्टि्रक्ट ड्रग वेयर का निर्माण 9.19

- सिंधौरा थाने का आवासीय भवन 5.89

- पिंडरा स्थित दमकल स्टेशन पर आवासीय भवन 5.2

- भुल्लनपुर पीएसी परिसर में सीवेज और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग 5.99

- पुलिस लाइन में आर्थिक अपराध अनुसंधान संस्थान का भवन 1.74

- मोहन कटरा और कोनिया घाट क्षेत्र में सीवर लाइन 15.03

- सीवर शोधन प्लांट रमना 2.2

- रामनगर में दुग्ध संस्थान में बायो गैस से बिजली उत्पादन केंद्र 23

- मौनी बाबा आश्रम घाट गौरा का पुनरुद्धार कार्य 3.43

- दशाश्वमेध घाट पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम का निर्माण 0.99

- शहर में डबल साइइेड एलईडी युक्त यूनीपोल 3.5

- 96 सड़कों की मरम्मत और निर्माण 96.96

नोट: प्रस्तावित परियोजनाओं की लागत करोड़ रुपये में

इनका होगा शिलान्यास

बाबतपुर चौबेपुर रोड कादीपुर स्टेशन के पास दो लेन का रेलवे ओवरब्रिज

वाराणसी प्रयागराज के बीच हरदत्तपुर और राजातालाब में रेलवे ओवरब्रिज

जंसा रामेश्वर रोड पर लोहता चौखंडी स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज

रामनगर के शास्त्री घाट का पुनर्निमाण

सामने घाट का पुनर्निमाण

चंद्रप्रभु जैन मंदिर के पास चंद्रावती जैन घाट का पुनर्निमाण

हरिश्चंद्र घाट का सुदंरीकरण

मणिकर्णिका घाट का सुंदरीकरण

छह घाटों पर फ्लोटिंग जेटी और चेंजिंग रूम

32 सड़कों का निर्माण और मरम्मत।

Trinath Mishra

Trinath Mishra

Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.

Next Story