Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

पीलीभीत: पीलीभीत की छात्रा को 70 हजार रुपये में बेचा, पुलिस ने मैनपुरी से किया बरामद; आरोपी महिला की तलाश जारी

Saurabh Mishra
30 Jun 2023 11:12 AM IST
पीलीभीत: पीलीभीत की छात्रा को 70 हजार रुपये में बेचा, पुलिस ने मैनपुरी से किया बरामद; आरोपी महिला की तलाश जारी
x

पीलीभीत--पीलीभीत में एक माह पूर्व पूर्णागिरि जाने के दौरान लापता हुई छात्रा को बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने मैनपुरी के एक गांव से बरामद कर लिया। उसे वहां 70 हजार रुपये में बेचा गया था। पुलिस छात्रा के साथ उसे खरीदने वाले युवक को भी साथ ले आई है। पुलिस अब उस महिला को तलाश रही है, जिसने छात्रा को बेचा था।इंटर में पढ़ने वाली नगर की एक छात्रा 30 मई को लापता हो गई थी। उसके पिता ने 31 मई को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि उसकी पुत्री पूर्णागिरि जाने के लिए घर से निकली थी, तभी उसे किसी ने अगवा कर लिया है। इस बीच हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कई बार पुलिस से मिलकर छात्रा को बरामद करने की मांग की थीकोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छात्रा के घरवालों को साथ लेकर मैनपुरी के एक गांव में दबिश दी। वहां छात्रा मिल गई। पुलिस छात्रा और उसे अपने साथ रखने वाले युवक को कोतवाली ले आई है। छात्रा ने घरवालों को बताया कि वह 30 मई को बीसलपुर से ट्रेन से पीलीभीत पहुंची थी। वहां से पूर्णागिरि जाने के लिए टनकपुर की ट्रेन की बजाय गलती से कासगंज जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। कासगंज रेलवे स्टेशन पर उसे कुछ महिलाएं मिलीं। छात्रा का कहना है वे महिलाएं उसे अपने साथ पूर्णागिरि ले गईं और फिर अपने साथ वापस कासगंज ले गईं। वहां छात्रा ने घर जाने के लिए महिलाओं से रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने रुपये देने से मना कर दिया।

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story