Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बाल मजदूरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में कई अनियमितताएं भी दिख रही

Neeraj Jha
7 May 2024 12:40 PM IST
बाल मजदूरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में कई अनियमितताएं भी दिख रही
x


गाजियाबाद। देश भर समेत उत्तर प्रदेश में बाल श्रम पर पूर्ण रोक है। बावजूद इसके कुछ ऐसे छोटे संस्थान हैं जहां बाल मजदूरी फल फूल रही है। गाजियाबाद से कुछ ऐसे ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह छोटे बच्चे एक छोटे हलवाई की दुकान नुमा जगह पर कढ़ाई में दूध को खोला रहे हैं। यह तस्वीरें शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सूत्रों की माने तो पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने वीडियो बनाया है। जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल है। वायरल वीडियो में कई और अनियमितताएं भी दिख रही हैं। जहां पर गैस चूल्हे की कई भट्टियां चल रही हैं, जिनमें घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं बच्चों से करवाई जा रहे काम पर गाजियाबाद प्रशासन किस तरह से इस वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है। यह देखने वाली बात होगी फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Next Story