Begin typing your search above and press return to search.
State

पुलिस लाइन में इंतजार कर रहे कर्मियों को मिली नवीन तैनाती, अपराध पर अंकुश लगाने के लिए किए गए ट्रांसफर

Neelu Keshari
22 Aug 2024 12:22 PM IST
पुलिस लाइन में इंतजार कर रहे कर्मियों को मिली नवीन तैनाती, अपराध पर अंकुश लगाने के लिए किए गए ट्रांसफर
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाइन में काफी समय से अपनी नवीन तैनाती का इंतजार कर रहे पुलिस कर्मचारियों को तीनों जोन में तबादला कर उन्हें जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने की हिदायत दी है।

जानकारी के अनुसार, काफी समय से पुलिस लाइन में लाइन हाजिर या अन्य गलती के कारण अपने तैनाती और बाहर से आने वाले पुलिस कर्मचारी को अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर ने तीनों जोन में नवीन तैनाती देकर ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की हिदायत देते हुए तबादला कर दिया। हालांकि कुछ पुलिस कर्मचारी काफी समय से पुलिस लाइन में कार्य कर रहे थे। इसी कड़ी में जहां अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर ने देहात जोन में कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए 30 सब इंस्पेक्टर, 46 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को नवीन तैनाती दी है।

वहीं ट्रांस हिंडन जोन में 17 सब इंस्पेक्टर, 30 हेड कॉन्स्टेबल, कांस्टेबल, महिला हेड कांस्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल को तैनात कर उन्हें ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नगर जोन में 15 सब इंस्पेक्टर, 27 हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल, महिला हेड कांस्टेबल और महिला कॉन्स्टेबलों को नवीन तैनाती मिली है। इसके साथ ही साइबर क्राइम थाने को भी अब बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। साइबर क्राइम थाने में गिरिराज सिंह इंस्पेक्टर, 11 सब इंस्पेक्टर और 2 हेड कॉन्स्टेबल को तैनात कर मजबूती प्रदान की गई हैं। इसके अलावा छह कॉन्स्टेबल हेड कॉन्स्टेबल महिला कांस्टेबल को न्यायालय सुरक्षा, पुलिस लाइन, प्रधान लिपिक कार्यालय व अन्य विभाग में तैनाती दी गई है।

Next Story