Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में पानी की किल्लत से लोग परेशान, कॉलोनी में आपूर्ति 25-30 मिनट तक सीमित

Nandani Shukla
29 Nov 2024 12:44 PM IST
गाजियाबाद में पानी की किल्लत से लोग परेशान, कॉलोनी में आपूर्ति 25-30 मिनट तक सीमित
x

कॉलोनी में 25 से 30 मिनट तक ही रही पानी की आपूर्ति

मोहसिन खान

गाजियाबाद। डेल्टा कॉलोनी के कई इलाकों में मंगलवार को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। कॉलोनी में एक घंटे के स्थान पर 25 से 30 मिनट तक ही पानी की आपूर्ति हुई। लोगों का आरोप है कि पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने के कारण उन्हें जल्दी-जल्दी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों को बाहर से बोतल बंद पानी या नलकूप के पानी से काम चलाना पड़ रहा है।

नगर निगम में शिकायत के बावजूद पानी की आपूर्ति में कोई सुधार नहीं किया

सूर्यनगर ब्लॉक सी, ब्लॉक एफ, ब्लॉक जी, रामप्रस्था, चंदर नगर गली नंबर चार, छह और सात में एक घंटे के बावजूद पानी की आपूर्ति केवल 25 से 30 मिनट तक ही रही। सूर्यनगर ब्लॉक एफ निवासी संजय जिंदल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से रोजाना एक घंटे के स्थान पर कभी 20 मिनट, कभी 25 से 30 मिनट तक पानी की आपूर्ति हो रही है। इस कारण से लोग पैसे खर्च कर पानी की जरूरतें पूरी कर रहे हैं, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। वहीं रामप्रस्था निवासी सोलंकी ने बताया कि पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। नगर निगम में पानी की आपूर्ति समय पर करने के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन निगम की तरफ से हर बार आश्वासन देकर समस्या को टाल दिया गया।

वहीं वैशाली और कौशांबी के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति कम दबाव (लो प्रेशर) से हुई। दूसरी और तीसरी मंजिल तक पानी पहुंचाने में काफी समस्या आई। जलकल विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि कम प्रेशर के कारण कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है। जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Next Story