- लोगों को बिजली के कटने से लोगों को दिक्कत करना पड़ रहा सामना
गाजियाबाद। THA के कई इलाकों में इलाकों में मंगलवार को बिजली कटौती हुई। राजेंद्रनगर, अर्थला और श्यामपार्क में तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही। वहीं कई इलाकों में सोमवार रात को भी बिजली कटौती हुई। इससे लोगों को काफी दिक्कत हुई। विद्युत निगम में शिकायत के बाद भी सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हुई। मेन लाइन में फॉल्ट के चलते राजेंद्रनगर सेक्टर पांच, अर्थला, शालीमार गार्डन में तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। लोगों का आरोप है कि विद्युत निगम में शिकायत के बाद बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है।
अर्थला निवासी वीरपाल सिंह ने बताया है कि सुबह तीन बजे से सात बजे तक बिजली गुल रही। सुबह के समय बिजली नहीं आने से लोगों को पानी किल्लत से जूझना पड़ा। बार-बार बिजली कट की जाती है। सुबह के समय पानी नहीं आने से बड़ो को दफ्तर व बच्चों को स्कूल जाने में देरी हुई। राजेंद्रनग सुबह चार बजे से सात बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। स्थानीय निवासी सुधीर गोयल ने बताया है कि रोजाना सुबह के रही है। सुबह के समय बिजली नहीं आने से रोजमर्रा के काम प्रभावित होते हैं। वहीं शालीमार गार्डन व शहीद नगर में नौ बजे से दोपहर एक बजे तक तीन से चार बार बिजली की ट्रिपिंग हुई। बार बार बिजली के आने जाने से बिजली उपकरण फूंकने का डर बना रहता है। सोमवार रात को कड़कड़ मॉडल, पंचशील कॉलोनी, कोयल एंक्वेल में चार से पांच घंटे की बिजली कटौती हुई।विद्युत निगम जोन तीन के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अखिलेश कुमार का कहना है। मेंन लाइन में तकनीकी फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। फॉल्ट ठीक करके तुरंत बिजली आपूर्ति की गई है।