- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोविंदपुरम में कूड़े...
गोविंदपुरम में कूड़े के ढेर से लोग परेशान, नगर निगम से सफाई की मांग
- रोड के पास से गुजरने पर लोगों को आती है बदबू
मोहसिन खान
गाजियाबाद। नगर निगम सफाई को लेकर अभियान चलाता है, लेकिन ऐसा ही एक मामला मंगलवार को गोविंदपुरम स्थित 47 पीएससी के पास सामने आया, जहां पिछले कई दिनों से कूड़ा पड़ा हुआ है। इस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को बदबू के चलते परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के दुकानदार और रेहड़ी पटरी वाले रात में चोरी-छुपे कूड़ा डाल जाते हैं। कूड़े की दुर्गंध मकानों में घुसने से भी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से कूड़ा उठाने की मांग की है। राजेश चौधरी और अशोक शर्मा आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी भी नहीं आई है। सफाई कर्मचारी सफाई करने के लिए भी नहीं आ रहे हैं।
स्थानीय बिजेंद्र का कहना है कि गोविंदपुरम पीएसी के जवान रहते हैं, लेकिन पीएसी के बाहर रोड पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जिससे आसपास के लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कूड़ा इधर-उधर फैलने से बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है।