Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बिजली कटौती से परेशान वसुंधरा के लोगों ने किया प्रदर्शन

Neeraj Jha
27 May 2024 11:48 AM GMT
बिजली कटौती से परेशान वसुंधरा के लोगों ने किया प्रदर्शन
x


नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। चार दिनों से भारी बिजली कटौती झेल रहे वसुंधरा के लोगों के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया। सेक्टर 1 एल आई टी के रेजिडेंट्स ने ट्रांस इंडियन आरडब्ल्यूए फेडरेशन के नेतृत्व में कॉलोनी के ट्रांसफार्मर के सामने विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। फेडरेशन सचिव रिचा त्यागी ने बताया कि समस्या की जानकारी के लिए फोन करने पर अधिकारियों ने फोन भी नहीं उठाए जिससे रेजिडेंस का गुस्सा और भड़क गया।

फेडरेशन अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत एरिया के ट्रांसफार्मर अपग्रेड केवल रिप्लेसमेंट झज्जर पोल रिप्लेसमेंट का कार्य प्रस्ताव फेडरेशन के अनुरोध पर पास ही चुका है। मार्च 2024 तक कार्य पूरा किया जाना था मगर विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते कार्य लटका हुआ है। इसी वजह से आए दिन बड़े-बड़े फाल्ट हो रहे हैं और घंटे बिजली गायब है। रेजिडेंट्स ने कहा कि 2 दिन के अंदर वसुंधरा सेक्टर एक लिक कॉलोनी का upgradation का कार्य आरंभ नहीं हुआ तो विद्युत विभाग के सेक्टर 16 कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में वाई-फाई चोरी न तिवारी राकेश वशिष्ठ रामकिशन गोस्वामी स चतुर्वेदी मोहन जोशी आदि मौजूद रहे।

Next Story