Begin typing your search above and press return to search.
State

वसुंधरा सेक्टर-1 में दूषित पानी की आपूर्ति से लोग परेशान

Tripada Dwivedi
19 Nov 2024 5:37 PM IST
वसुंधरा सेक्टर-1 में दूषित पानी की आपूर्ति से लोग परेशान
x

-पांच सौ से अधिक घरों में दूषित पानी की हो रही आपूर्ति

गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-1 में दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर लोगों ने आज मंगलवार को प्रदर्शन किया। दूषित पानी से तीन हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं। इस वजह से लोगों को बाहर से बोतलबंद पानी मंगाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बाहर से पानी खरीदने पर अधिक खर्चा हो रहा है। वहीं लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

स्थानीय निवासी डीपी गौड़ ने बताया कि गंगाजल में भूजल मिक्स होकर आने के कारण पानी का टीडीएस अधिक हो जाता है। पानी का टीडीएस 700 से 1200 तक पहुंच जाता है। इस वजह से लोगों को बाहर से बोतलबंद पानी मंगाना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

दूसरे स्थानीय निवासी अगिन रूहेला ने बताया कि अधिक टीडीएस वाले पानी की लेने से त्वचा संबंधी बीमारियां फैल रही हैं। लोगों को खुजली, बाल झड़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।

Next Story