Begin typing your search above and press return to search.
State

महाराजपुर में गंदगी से परेशान लोग, सड़कों पर भरी पड़ी है नालियों का गंदा पानी

Neelu Keshari
8 April 2024 2:13 PM IST
महाराजपुर में गंदगी से परेशान लोग, सड़कों पर भरी पड़ी है नालियों का गंदा पानी
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद के महाराजपुर में गंदगी अपने चरम पर है। यहां के स्थानीय लोग गंदगी से परेशान हैं। यहां पर अधिकतर घरों के बाहर कूड़े का ढेर लगा रहता है और नालियां भी कूड़े-कचरे से भरपूर रहता है जिसके कारण बदबू आती रहती है।

नालियों का पानी भी ऊपर आ जाता है और रोड पर भर जाता है जिससे यहां के स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। वहीं गंदगी होने के कारण मच्छर और मक्खी की संख्या भी बहुत अधिक मात्रा में है जिससे लोगों में बीमार होने की अशंका बनी रहती है। बता दें कि यह इलाका आसपास के इलाकों से अधिक गंदा नजर आता है। वहीं पार्क की स्थिति भी खराब है।

Next Story