Begin typing your search above and press return to search.
State

रेलवे फाटक न लगने से खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन

Tripada Dwivedi
3 Dec 2024 6:19 PM IST
रेलवे फाटक न लगने से खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन
x

-ट्रेन खड़ी होने का जवाब नहीं मिलने पर यात्रियों ने किया हंगामा

-तीन किलोमीटर तक लगा रहा जाम, लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर में हापुड़ मार्ग में तीबड़ा रोड पर रेलवे फाटक न लगने से सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली टूडीएस पैसेंजर ट्रेन हनुमान कॉलोनी के सामने 45 मिनट से अधिक समय तक खड़ी रही। इससे नाराज ट्रेन में सवार यात्रियों ने जमकर हंगामा भी किया।

लाइन क्लियर होने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया। बता दें कि सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सुबह आठ बजे बजे मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाती है। मंगलवार ट्रेन जैसे ही हनुमानपुरी कॉलोनी के पास पहुंची तो ट्रेन चालक को स्टेशन अधीक्षक की ओर से गाड़ी रोकने का सिग्नल दिया गया। इसके बाद ट्रेन को हनुमानपुरी कॉलोनी के सामने रोक दिया गया।

बताया जा रहा है कि मोदीनगर में हापुड़ रोड व तीबड़ा रोड स्थित रेलवे फाटक में तकनीकी दिक्कत आने के कारण वह लग नहीं पाया जिस कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। ट्रेन में सवार यात्रियों ने जब इसका कारण पूछा तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस बात से नाराज होकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। दोनों फाटक काफी देर तक बंद रहने के कारण हापुड़ रोड से वाहनों की लाइन दिल्ली मेरठ मार्ग तक पहुंच गई और जाम लग गया।

जाम के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों की तीन किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि तकनीकी दिक्कत के चलते ऐसा हुआ है। लाइन क्लियर करके ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।

Next Story