- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अभिभावकों ने बड़ी...
अभिभावकों ने बड़ी संख्या में दिल्ली कूच किया, कहा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी यह आंदोलन जारी रहेगा
गाजियाबाद। डीडीपीएस स्कूल संजयनगर में धरने का आज छठा दिन होने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद दो बसों में बैठकर धरनारत अभिभावकों ने पीएमओ हाउस और राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की ओर कूच कर दिया।
अभिभावकों ने कहा कि अब वह अपनी मांगों लेकर पीएमओ हाउस जा रहे हैं ताकि उन्हें न्याय मिल सके। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले छह दिन से धरने पर बैठे डीडीपीएस स्कूल के अभिभावक कोई नतीजा नहीं निकलने से आक्रोषित हैं। अभिभावकों का आरोप है कि पिछले पांच दिन से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अधिकारी आते हैं और वापस चले जाते हैं। मगर कोई भी स्कूल की मनमानी पर रोक लगाने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में दो बस में बैठकर बड़ी संख्या में अभिभावक दिल्ली कूच किया। बाकी अभिभावक धरनास्थल पर बने हुए हैं। अभिभावकों ने बताया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी और स्कूल अपनी मनमानी नहीं रोकता, उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। प्रशासन भी स्कूल पर कार्रवाई करने से बच रहा है जो सीधे तौर पर अभिभावकों के साथ अन्याय है। एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है, ऐसे में वह अपनी बात पीएमओ और बाल आयोग के समक्ष उठाने गए हैं ताकि बच्चों को न्याय मिल सके।