Begin typing your search above and press return to search.
State

हिंडन विहार में दूसरी मंजिल से गिरकर 2 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

Nandani Shukla
20 Nov 2024 4:37 PM IST
हिंडन विहार में दूसरी मंजिल से गिरकर 2 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत
x

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र के हिंडन विहार में रहने वाले एक व्यक्ति के 3 साल के बेटे की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। बच्चे के गिरने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, बच्चे की मां रिंकू हिंडन विहार में अपने परिवार के साथ किराए पर रहती हैं और वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। बुधवार दोपहर को उनका 3 साल का बच्चा दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे सड़क पर गिर गया। गिरने के तुरंत बाद ही बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आसपास के लोगों ने बताया कि बच्चे के पिता कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि दूसरी और तीसरी मंजिल पर ग्रिल या कोई सुरक्षा उपाय जैसे चादर या लोहे की रॉड कुछ भी नहीं लगा था। अगर ग्रिल लगी होती तो शायद बच्चे की मौत नहीं होती। यह मकान मालिक की लापरवाही मानी जा रही है।

Next Story