Begin typing your search above and press return to search.
State

पचकारिया बाबा का मेला देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

Sonali Chauhan
23 April 2024 12:46 PM IST
पचकारिया बाबा का मेला देखकर लौट रहे  तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, दो घायल
x


उन्नाव। उन्नाव जिले के हसनगंज में लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर अकबरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई जिसमें तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल लोगों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने तीन दोस्तों को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल सभी दोस्त पचकारिया बाबा का मेला देखकर लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। घटना के बाद मार्ग पर करीब एक घंटे जाम की स्थिति बनी रही। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।

मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर ने विमलेश, हर्षदीप और हसनापुर निवासी छोटू को मृत घोषित कर दिया। विवेक और सचिन की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। करीब 11 बजे पांचों दोस्त घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।


Sonali Chauhan

Sonali Chauhan

    Next Story