संगठन पर्व : सत्यापन अधिकारी ने भाजपा कार्यालय पर सक्रिय सदस्यों की सूची की सत्यापित
संगठन पर्व –सत्यापन अधिकारी ने भाजपा कार्यालय पर सक्रिय सदस्यों की सूची की सत्यापित
गाजियाबाद। संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत भाजपा के सक्रिय सदस्यों की सूची को सत्यापन अधिकारी मुकेश सिंघल पूर्व अध्यक्ष मेरठ महानगर ने जांच कर भाजपा के नेहरू नगर स्थित जिला महानगर कार्यालय पर सत्यापित कर अंतिम रूप दिया और सूची की जांच का काम पूरा किया।
पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के क्रम में बैठक में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिला महानगर सत्यापन अधिकारी मुकेश सिंघल एवं संदीप त्यागी, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी की उपस्थिति में सक्रिय सदस्य बनने के लिए जमा फॉर्म की जांच पड़ताल की गई। इसके उपरांत जिला कार्यालय पर सक्रिय सदस्यों की सूची की जांच का प्रथम चरण पूरा किया । महानगर अध्यक्ष एवं सदर विधायक संजीव शर्मा ने बताया कि महानगर के सभी वरिष्ठ भाजपाइयों को एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्यों की सूची में शामिल कर सूची को जल्द ही कार्यालय पर चस्पा किया जाएगा। महानगर की सक्रिय सदस्यता सूची में अभी तक निर्धारित लक्ष्य 3000 सक्रिय सदस्यों के नाम हैं। जिनमें से तकरीबन 2533 सक्रिय सदस्यों का सत्यापन होने के उपरान्त प्रथम चरण का दौर पूरा किया गया है।
सूची जांच कर सत्यापन अधिकारी मुकेश सिंघल ने बताया फॉर्मो के सत्यापन और सक्रिय सदस्यों की सूची की जांच करके प्रथम चरण की प्रक्रिया आज पूर्ण की गई है। इसमें सभी वरिष्ठ एवं प्रतिभावान कार्यकर्ताओं के साथ साथ हर वर्ग के लोगों को समाहित करने का काम किया गया है जिन्होंने 50 सदस्य बनाकर पार्टी की गाइडलाइन को पूरा किया है। दूसरा चरण की प्रक्रिया में सूची में रह गए शेष नाम का जांच कार्य पूरा करते हुए इस प्रक्रिया को पूर्ण संपन्न किया जाना है।
उन्होंने बताया सूची के अंतिम रूप लेने पर सूची बद्ध भाजपा कार्यकर्ताओं को किसी भी पद एवं चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त होता है । पूर्ण तैयार सूची को बहुत जल्द कार्यालय पर चस्पा किए जाएगा।