Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बेटे की शादी के खाने में खर्च हुए बिल को सरकारी कोष से जमा कराने का विरोध

Neeraj Jha
18 July 2024 11:13 AM GMT
बेटे की शादी के खाने में खर्च हुए बिल को सरकारी कोष से जमा कराने का विरोध
x

गाजियाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने बेटे की शादी के खाने में खर्च हुए बिल को सरकारी कोष से जमा कराने का विरोध किया है। इसके विरोध में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए डीएम के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिल्ली में हुई 16 फरवरी 2021 को अपने बेटे की शादी में हुए खाने के खर्च का भुगतान सरकारी कोष से किया। इससे यह संदेश गया कि एक तरफ तो वो अलगाववाद के शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर भी वहां के लोगों के साथ अन्नाय हो रहा है। कांग्रेसियों ने मनोज सिन्हा से इस्तीफा दिए जाने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में साहिल अब्बासी, सैयद वली हसन, विक्रांत चौधरी, नसीम खान, हाजी खुर्शीद खान, आलम, मौ.फहीम आदि मौजूद रहे।

Next Story