Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत, विधायक ने किया उद्घाटन

Nandani Shukla
5 Dec 2024 4:50 PM IST
गाजियाबाद में एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत, विधायक ने किया उद्घाटन
x

गाजियाबाद। ऊर्जा निगम द्वारा एकमुश्त समाधान योजना का शुभारंभ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया। इस मौके पर लोनी विद्युत वितरण खंड के अधीक्षण अभियंता और तीनों अधिशासी अभियंता मौजूद रहे। विधायक ने बताया कि इस योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को बिल के ब्याज और अधिभार में बड़ी राहत दी गई है। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत छोटे लोड वाले और कम राशि के बकायेदारों को अधिभार में शत-प्रतिशत छूट दी गई है। इसके अलावा, अन्य श्रेणियों के लोगों को भी छूट देने वाली यह योजना है। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश भी दिए।

इसके बाद, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इंदिरापुरी में अखिल भारतीय कोली समाज द्वारा आयोजित 194वीं वीरांगना झलकारी बाई की जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वीरांगना के शौर्य से सभी को अवगत कराया।

Next Story