Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

ई-रिक्शा पर बैठीं महिलाओं में से एक अन्य महिला ने दो लाख के मंगलसूत्र पर किया हाथ साफ

Tripada Dwivedi
12 Nov 2024 6:39 PM IST
ई-रिक्शा पर बैठीं महिलाओं में से एक अन्य महिला ने दो लाख के मंगलसूत्र पर किया हाथ साफ
x

-ई रिक्शा चालक पीड़िता को उतार कर मौके से फरार

गाजियाबाद। ई-रिक्शा पर बैठीं महिलाओं में से एक अन्य महिला ने दूसरे अन्य महिला के गले से लगभग दो लाख रुपये का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा बुकिंग करने के बाद भी ई-रिक्शा चालक ने अन्य सवारी को बैठाया। जो अन्य सवारी थी वहीं आरोपी महिला है जिसने चोरी की है। वहीं, पीड़िता को उतारने के बाद चालक बिना किराया लिए ही फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत का मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है।

साहिबाबाद थानाक्षेत्र के न्यू करहेड़ा कॉलोनी निवासी ममता शर्मा का कहना है कि मोहननगर चौराहे पर वह बेटे और बेटी के साथ करहेड़ा जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठी थी। चालक ने गुलमोहर सोसाइटी के पास ई-रिक्शा में चार महिलाओं को और बैठा लिया। इस पर पीड़िता ने विरोध किया लेकिन चालक ने नहीं सुनी। कुछ दूर चलने के बाद एक महिला उल्टी का बहाना करते हुए उनके ऊपर झुक गई और गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिया। ई-रिक्शा चालक उन्हें हिंडन एयरफोर्स पुलिस चौकी के पास उतार दिया और किराया लिए बगैर ही फरार हो गया। पीड़िता का कहना है कि रिक्शा से उतरने पर उन्हें मंगलसूत्र चोरी होने का पता लगा। वह आरोपियों को सामने आने पर पहचान सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story