- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद में इस साल...
गाजियाबाद में इस साल लगाए जाएंगे एक लाख पौधे, जीडीए ने दिए निर्देश
सोनू सिंह
गाजियाबाद। गाजियाबाद में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने एक लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्राधिकरण ने सभी वृक्ष को इसी साल लगाने का आदेश दिया है। इसमें 21 हजार फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे।
संजयनगर स्थित शिल्प उद्यान पार्क में प्राधिकरण के अपर सचिव, प्रभारी मुख्य अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता आलोक रंजन, अधिशासी अभियन्ता लवकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता वीरेन्द्र कुमार, विशेष कार्याधिकारी-द्वितीय, सहायक अभियन्ता संजय महरोत्रा एवं उद्यान प्रभारी व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में वृक्षारोपण किया गया।
प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्राधिकरण की योजनाओं की सेन्ट्रल वर्षों में उगे अवांछनीय पौधों की कटाई और साफ-सफाई के लिए प्रत्येक सप्ताह विशेष अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही हरित पट्टी, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी एवं पार्कों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने, प्राधिकरण के पार्कों में जगह-जगह प्लास्टिक ड्रम वाले उच्चकोटि के डस्टबिनों की रखने और लोगो सहित स्वच्छता से सम्बन्धित पेन्टिंग कराने का भी निर्देश दिया है।