Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बैनर लगाते समय लगा करंट, एक की मौत, एक झुलसा

Sakshi Chauhan
28 July 2023 2:47 PM IST
बैनर लगाते समय लगा करंट, एक की मौत, एक झुलसा
x

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद नगर के एटा से एक खबर सामने आयी है जहा चौराहे पे जिम के ऊपर फ्लेक्स लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा होते ही एटा चौराहे पर भीड़ जमा हो गयी और अफरा-तफरी मच गई। बृहस्पतिवार को दो युवक पोल पर चढ़कर पोस्टर-बैनर लगा रहे थे। तभी ऊपर से निकल रही 11 हजार की लाइन के तार की चपेट में आ गए। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों विज्ञापन के फ्लेक्स लगाने का काम करते थे। आस पास के लोगो ने तुरंत पुलिस को खबर की और मौके पर जुटी ने पुलिस टीम ने गंभीर रूप से झुलसे हुए युवकों को लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां आयुष कुमार (19) पुत्र रामनिवास निवासी कांशीराम कॉलोनी को मृत घोषित कर दिया और शव पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। वहीं अरुण कुमार (27) निवासी कांशीराम कॉलोनी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों के परिवार को सुचना दे दी। हादसे की जानकारी होते ही मृतक आयुष कुमार के परिवार में कोहराम मच गयी । आयुष का परिवार कांशीराम कॉलोनी में मिले फ्लैट में रह कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। आयुष बैनर पोस्टर लगा कर परिजनों का भरण पोषण में सहयोग कर रहा था। वह इकलौता था जो घर के लिए कमाता था।

प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि सूचना मिली है कि एक युवक बैनर पोस्टर लगाते समय करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया था, जहां अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया है। तहरीर मिलने पर शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। और दूसरे की हालत अभी भी नाजुक बानी हुई है।

Sakshi Chauhan

Sakshi Chauhan

    Next Story