Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार, गोविंदपुरम मॉडल शॉप पर युवक के साथ की गई थी मारपीट

Neelu Keshari
15 Oct 2024 1:07 PM IST
x

मोहसिन खान

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गोविंदपुरम में मॉडल शॉप पर हुई मारपीट के आरोपी रजापुर निवासी मनीष उर्फ मंगल पुत्र जगपाल को गिरफ्तार कर लिया। मंगल के साथ स्कूटी पर सवार चित्तौड़ा निवासी विक्की फरार हो गया। चेकिंग के लिए रोके जाने पर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया था। मारपीट के मामले में रईसपुर निवासी राहुल सिंह की मौत हो गई थी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया‌ कि 11 अक्टूबर को अरुण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 अक्टूबर को मॉडल शॉप पर मेरे भाई राहुल सिंह के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट की गई थी। राहुल किसी को बताए बिना घर पर आकर सो गया था, मारपीट के चलते आई गंभीर चोटों से राहुल की मौत गई।

मॉडल शॉप पर हुआ था झगड़ा

गोविंदपुरम में एनडीआरएफ रोड स्थित मॉडल शॉप पर रजापुर निवासी मंगल ने अपने साथियों के साथ मिलकर रईसपुर निवासी राहुल के साथ मारपीट की थी। यह बात 10 अक्टूबर की रात की है। राहुल चुपचाप अपने घर जाकर सो गया। 11 अक्टूबर की सुबह 40 वर्षीय रा‌‌हुल मरा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। राहुल के भाई अरुण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि एनडीआरएफ रोड स्थित मॉडल शॉप पर कुछ युवकों ने राहुल के साथ मारपीट की थी लेकिन रात में वह घर आया परिजनों को कुछ बताए बिना अपने बिस्तर पर सो गया। शुक्रवार सुबह काफी देर तक न उठने पर परिजनों ने आवाज लगाई तो राहुल नहीं उठा। परिजनों ने देखा तो राहुल बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था।

Next Story