Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

कभी सत्ता में था बड़ा नाम, अब जब्त हो रही करोड़ों की संपत्ति, जानिए बसपा के पूर्व मंत्री याकूब का हाल

Shashank
2 Jan 2024 12:02 PM IST
कभी सत्ता में था बड़ा नाम, अब जब्त हो रही करोड़ों की संपत्ति, जानिए बसपा के पूर्व मंत्री याकूब का हाल
x

बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी का कभी बहुत नाम था। लेकिन अब उनकी संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। पुलिस ने गैंगस्टर की 31 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

बसपा सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी और उनके परिजनों व कर्मचारियों के नाम खरीदी गई 31 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर ली है। इससे पहले भी याकूब कुरैशी की करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। याकूब कुरैशी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं।

याकूब कुरैशी का अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मीट प्लांट संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने छापा मारकर करोड़ों रुपये का मीट बरामद किया था। जांच में मीट मानक के अनुरूप नहीं था। गैरकानूनी ढंग से पैक करके मीट को विदेश भेजने का मामला भी सामने आया था। मीट प्लांट का लाइसेंस भी निरस्त चल रहा था और अवैध रूप से मीट के प्रोसेसिंग और पैकेजिंग का काम चल रहा था।

इस मामले में याकूब कुरैशी के अलावा उनकी पत्नी संजीदा बेगम उर्फ समजीदा बेगम, पुत्र इमरान कुरैशी व फिरोज उर्फ भूरा के अलावा उनके कर्मचारी मोहित त्यागी निवासी के-ब्लॉक शास्त्री नगर, फैजाब निवासी घोसीपुर थाना खरखौदा, मुजीब निवासी नरहेड़ा थाना खरखौदा समेत 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था।

ये संपत्ति की गई कुर्क

1. माई सिटी हॉस्पिटल भवन संख्या-72 मोहल्ला भवानी नगर वार्ड नंबर-73 नौचंदी मेरठ। (भूखंड क्षेत्रफल-1500)

2. इंद्रप्रस्थ एजुकेशनल एंड कलचरल सोसायटी 35 शिवाजी रोड सेक्टर-7 शास्त्रीनगर मेरठ। (भूखंड क्षेत्रफल-3265.35 वर्ग मीटर)

3. मैसर्स अल फहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड अलीपुर मेरठ फैक्ट्री। भूखंड संख्या-32 सेक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-07 (भूखंड क्षेत्रफल-288 वर्ग मीटर)

4. इमरान कुरेशी के नाम संपत्ति, सराय बहलीम स्थित मकान, भूखंड संख्या-101ए/10 सेक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-7 (भूखंड क्षेत्रफल-213.60 वर्ग मीटर)

5. हाजी याकूब कुरैशी की पुत्री 13 वर्षीय अलीशा के नाम संपत्ति, भूखंड संख्या-34/10 सेक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-7 (भूखंड क्षेत्रफल-288 वर्ग मीटर)।

कुर्क की गई गाड़ी

1-वाहन संख्या- यूपी 15सीयू-0005, वाहन स्वामी- अलफहीम मीटैक्स, वाहन-इनोवा क्रिस्टा

2-वाहन संख्या-यूपी-15सीडब्लू-7771, वाहन स्वामी- याकूब कुरैशी, वाहन- स्कॉर्पियो

Shashank

Shashank

    Next Story