Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गांव महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने खूब झुमाया, महिलाओं का सम्मान, कार्यक्रम को मिली सराहना

SaumyaV
17 March 2024 9:18 AM IST
गांव महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने खूब झुमाया, महिलाओं का सम्मान, कार्यक्रम को मिली सराहना
x

पूविवि की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि महिलाएं सशक्त हो रही हैं। उन्हें सरकारी भी तमाम सुविधाएं मुहैया करा रही है। उन्होंने महिलाओं का सम्मान करने की पहल की सराहना की। एसडीएम न्यायिक डॉ. ग्यान प्रकाश यादव ने भी अमर उजाला के गांव महोत्सव की सराहना की। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या ने भी शिक्षकों व खेल में विजयी बाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

गांव महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री व जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय व पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद प्रसिद्ध कलाकार पंकज सिन्हा और शैली गगन ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सबको मोहित कर दिया। इसके अलावा कई प्राथमिक विद्यालय के नन्हें बच्चों ने देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। बच्चों ने शिव तांडव, शिव भक्ति गीत आदि की प्रस्तुति दी। इसके बाद तीनों अतिथियों ने शिक्षकों, आशा कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सम्मान किया।

गांव महोत्सव कार्यक्रम की सराहना


जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने अमर उजाला की ओर से आयोजित गांव महोत्सव कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांव से जुड़े लोगों को मंच देना व उन्हें सम्मानित करना नेक पहल है। पूविवि की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि महिलाएं सशक्त हो रही हैं। उन्हें सरकारी भी तमाम सुविधाएं मुहैया करा रही है। उन्होंने महिलाओं का सम्मान करने की पहल की सराहना की। एसडीएम न्यायिक डॉ. ग्यान प्रकाश यादव ने भी अमर उजाला के गांव महोत्सव की सराहना की। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या ने भी शिक्षकों व खेल में विजयी बाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

गांव महोत्सव में कबड्डी खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

गांव महोत्सव में अमर उजाला खेल जूनून का की ओर से कबड्डी प्रतियोेगिता का आयोजन किया गया। इसमें बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय पहसना मड़ियाहूं ने 26-12 से जीत दर्ज की। ऐसे ही बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय जयरामपुर रामनगर ने 27-8 प्रतियोगिता जीती। बालक वर्ग में विजेता टीम में मोहित निषाद, प्रीतेश यादव, अर्जुन यादव, पियूष पाल, आदर्श पाल, अनमोल पाल, मो. सैफ, शुभम सरोज, शनि पटेल और सूजर सरोज शामिल थे।

ऐसे ही बालिका वर्ग की विजेता टीम में नेहा पटेल, काजल, श्रुति, सोनाक्षी, अंजली, संजना, सोनाली, वंदना और माधुरी थीं। प्रतियोगिता संपन्न कराने में जिला व्यायाम शिक्षक रविं चंद्र यादव, अरविंद कुमार शुक्ला, सुरेश यादव, लाल साहब यादव, आनंद यादव और राकेश यादव ने सहयोग किया।

मेले में तीन लोगों ने खरीदी हीरो की बाइक

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के मुख्य सहयोग से अमर उजाला गांव महोत्सव में कंपनी विशेष ऑफर के तहत नई एचएफ डीलक्स की बुकिंग करने पर एक फरवरी से 31 मार्च तक कुल 3100 रुपये और नयी सुपर स्प्लेंडर एक्स टेक की बुकिंग पर 15 से 17 मार्च तक कुल 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। महोत्सव के दूसरे दिन लोगों ने स्टॉल पर बाइक की जानकारी ली और टेस्ट ड्राइव की।

पहिया घुमा कर जीता डाबर कूल किंग तेल के पैकेट

थंडा तेल बनाने वाली कंपनी डाबर की ओर से महोत्सव में स्टॉल लगाया गया। महोत्सव में दूसरे दिन लोगों ने स्टॉल पर लगा पहिया घुमाया और तेल कंपनी द्वारा बनाए गए तेल के पैकेट उपहार में जीते।

महोस्तव के दौरान लकी ड्रा भी कराया गया। महोत्सव में प्रतिभाग करने वालों ने सबसे पहले पंजीकरण कराया। इसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद लकी ड्रा की पर्ची निकाली गई। इसमें कई लोगों की किस्मत चमकी। जीतने वालों को पुरस्कार दिया गया। इस दौरान टाटा टिसकॉन की ओर से भी कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वालों और लकी ड्रा विजेताओं को उपहार दिया गया।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story