निर्जला एकादशी के मौके पर शहर के कई इलाकों में छबील और भंडारे का आयोजन
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। ज्येष्ठ माह की गर्मी में हर बार की तरह इस बार भी लोगों में निर्जला एकादशी के प्रति श्रद्धा बरकरार रही। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव के निवासियों ने मंगलवार को निर्जला एकदशी पर सोसायटी के बाहर आने जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर जलपान कराया। अमित गुप्ता, कुमार गौरव, रवि, अंकित गर्ग, अश्विनी और रोहित चोपड़ा आदि ने आपसी सहयोग से छबील लगाकर मीठा शरबत वितरित किया और सब्जी, पूरी, हलुआ भी बांटे।
भंडारे व छबील के आयोजकों ने बताया कि हमारी सनातन संस्कृति में निर्जला एकादशी पर शरबत पिलाने का बहुत महत्व बताया गया है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ माह की निर्जला एकादशी को पानी पिला कर सेवा करना पुण्य का भागीदार माना जाता है और उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है। इसी विश्वास को सार्थक करते हुए निर्जला एकादशी पर छबील और भंडारे का आयोजन किया है।