- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मतदान वाले दिन एटीएम...
मतदान वाले दिन एटीएम से लगभग 17 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गया चोर
गाजियाबाद। जनपद में चोरी का एक नायाब मामला सामने आया है। चोर मतदान वाले दिन एटीएम से लगभग 17 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गया। चोरी का पता अगले दिन चला जब बैंक मैनेजर ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।
जनपद गाजियाबाद के अंबेडकर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मॉडल टाउन शाखा में स्थित एटीएम से अचानक 17 लाख रुपए चोरी होने की खबर लगी। पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक संदीप गुप्ता ने इसकी शिकायत कोतवाली में दी, जिसके बाद एसीपी प्रियाश्री पाल के निर्देश पर टीमें गठित की गई और चोर का पता लगाने के लिए एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज कंगाली गई। इस दौरान लोकल इंटेलीजेंस और सर्विलांस के द्वारा चोर का पता लगाया गया। चोरी की घटना 26 अप्रैल को की गई जब जनपद गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा था। इस दौरान चोर ने इत्मीनान से पीएनबी बैंक के एटीएम में घुसकर 1732000 पर हाथ साफ कर लिया। लोकल इनपुट के जरिए कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस ने रवि पुत्र धर्मपाल को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी किए गए 17 लाख 32 हजार रुपए व एक स्कूटी बरामद की गई है। रवि विजयनगर सेक्टर 12 में स्थित माता कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है। एसीपी कोतवाली प्रियाश्री पाल ने बताया कि पकडे गए आरोपी रवि कुमार को चौधरी मोड़ क्षेत्र से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चोरी की गई 1732000 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की गई है, साथ ही चोरी में प्रयोग की गई स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल रवि को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।