Begin typing your search above and press return to search.
State

मासिक स्वच्छता दिवस पर जन मानव उत्थान समिति ने महिलाओं को सेनेटरी पैड देकर किया जागरूक

Tripada Dwivedi
29 May 2024 6:01 PM IST
मासिक स्वच्छता दिवस पर जन मानव उत्थान समिति ने महिलाओं को सेनेटरी पैड देकर किया जागरूक
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद गुलधर रेलवे स्टेशन के सामने की मलिन बस्तियों में आज जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष पैड वुमन हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में संस्था की महिला कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों महिलाओं व बेटियो को सेनेट्री पैड का वितरण किया। सभी को स्वस्थ व स्वच्छ रहने की जानकारी के साथ साथ जागरूक किया ।

इस अवसर पर हिमांशी शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 10 सालों में संस्था की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत स्वस्थ बेटियों को महा अभियान के तहत अभी तक हजारों बेटियों को अवेयर कर चुकी है। उन सभी को जरूरत के अनुसार सेनेट्री पैड का वितरण किया गया है।

इस अवसर पर सभी महिलाओं एवं बेटियों को यौन रोगों के बारे में एवं उनके बचाव के बारे में जागरूक किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार महावारी के दौरान संक्रमण से हजारों बेटियों को जान से हाथ धोना पड़ता है। हमारी कोशिश होगी के संक्रमण रोगों से होने वाले मौत का आंकड़ा बहुत कम कर सके ।

Next Story