Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

प्रॉपर्टी डीलर से 97 लाख रुपए की पुरानी करेंसी बरामद

Tripada Dwivedi
14 Oct 2024 11:42 PM IST
प्रॉपर्टी डीलर से 97 लाख रुपए की पुरानी करेंसी बरामद
x

-पुलिस को देख दो व्यक्ति स्कॉर्पियो लेकर हुए फरार

-आरोपी खड़े होकर नोटों का कर रहे थे आदान-प्रदान

- आरोपी के पास से पुरानी करेंसी की 194 गडडी हुई बरामद

गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर के पास से 500 रुपये के पुराने नोटों के 97 लाख रुपये की करेंसी बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ इस करेंसी को नई करेंसी में बदलवाने आया था। इस दौरान उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस कहना है कि फरार लोगों में एक मास्टरमाईंड है उसी के पकडे़ जाने पर बरामद करेंसी के बारे में जानकारी हो पाएगी।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक नौ अक्टूबर की रात पुलिस टीम क्षेत्र में गस्त कर रही थी। इसी दौरान दरोगा हरदीप सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग नगर पटरी चौकी क्षेत्र लोधी पर खडे़ होकर नोटों के आदान-प्रदान की बात कर रहे। आरोपी के पास एक बैग भी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भवानी सिंह निवासी जसवंत नगर खातीपुरा जयपुर राजस्थान को पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी राजस्थान निवासी नरेंद्र व पानीपत हरियाणा निवासी मनजीत मान स्कार्पियो कार में बैठकर मौके से फरार हो गए। तलाशी लेने पर भवानी सिंह के पास मौजूद बैग से 500 रुपये की पुरानी करेंसी की 194 गडडी बरामद हुई जो कि गिनने पर 97 लाख रुपए पाए गए। इतनी बड़ी मात्रा में नकली करेंसी बरामद होने पर पुलिस ने उसे सीज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से बरामद हुई पुरानी करेंसी के बारे में फरार साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story