Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

शहर में जलापूर्ति के लिए 24 घंटे अधिकारी रहे अलर्ट, शिकायत मिलते ही तत्काल हो समाधान

Neeraj Jha
3 May 2024 12:10 PM GMT
शहर में जलापूर्ति के लिए 24 घंटे अधिकारी रहे अलर्ट, शिकायत मिलते ही तत्काल हो समाधान
x

महापौर ने कहा अवर अभियंता, सुपरवाइजर, कर्मचारी एवं ठेकेदार भी रहे अलर्ट

गाजियाबाद। बढ़ती गर्मी को देख महापौर ने जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे शहर में जलापूर्ति हेतु सभी को अलर्ट रहने को कहा गया। साथ ही जिन ठेकेदारों द्वारा पम्प संचालन का कार्य किया जा रहा है उनसे सख्ती से कार्य करवाने के निर्देश दिए गए। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि गर्मी बढ़ रही है शहर में जगह जगह पानी की समस्या हो सकती है। ऐसे में हमे पहले से मुस्तेद रहने की आवश्यकता है सभी अधिकारी, सुपरवाइजर, कर्मचारी,और ठेकेदार अलर्ट हो जाये किसी भी क्षेत्र से पानी की समस्या मिलती है तो तत्काल प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए। महापौर ने यह भी कहा कि शहर में सभी को शुद्ध पानी की आपूर्ति होनी चाहिए एवं हमारे पानी के टैंक की सफाई कराकर 2 दिन में तैयार रखा जाए जिससे शहर के किसी भी वार्ड में पानी की समस्या होने पर दूसरे विकल्प के रूप में पानी के टैंक की सप्लाई की जा सके। ऐसे ही पानी की टंकी की सफाई हेतु क्लोरीन सही मात्रा में प्रयोग कर शाहवासियो को साफ पानी दिया जाए जिससे किसी का स्वास्थ खराब न हो सके,गर्मी के मौसम में बिजली की भी समस्या हो जाती है और उस कारण हमारे पम्प की मोटर इत्यादि खराब हो जाते है। ऐसे में भी ठेकेदार एडवांस में हर प्रकार की मोटर की व्यवस्था रखे, नगर निगम की मूल सेवाओ में है जलापूर्ति का कार्य इसलिए इस कार्य को तत्काल प्रभाव से पूर्ण किया जाए ताकि निगम की मूल सेवाएं से लोग वंचित न हो सकें।

जनता से अपील जल दोहन न करें

साथ ही महापौर ने शहर की जनता से अपील की कि जल दोहन न करें जल का प्रयोग उचित कार्य के लिए उचित सीमा में करें जल है तो कल है। अभी जल की जरूरत भविष्य के लिए बहुत आवश्यक है इसलिए कोई भी जल दोहन न करे। बैठक में जी एम जल के पी आनंद,सहायक अभियंता आश कुमार,सहायक अभियंता ओम प्रकाश, अवर अभियंता अजय कुमार,सोमेन्द्र तोमर,शेषमणि यादव मौजूद रहे।

Next Story