- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इंदिरापुरम पब्लिक...
इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में शपथ ग्रहण और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
गाजियाबाद। इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में शपथ ग्रहण और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ उपस्थित गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ. आशीष मित्तल ने सभी सम्मानित अतिथियों और सम्मानित अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन का यह सबसे सुनहरा दिन होता है, जब उनकी उपलब्धियां के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए मेडल्स और सर्टिफिकेट्स देकर पुरस्कृत किया गया, जैसे मेधावी छात्र, रचनात्मक कार्यों में उत्कृष्ट विद्यार्थी, ऑलराउंडर, उत्कृष्ट वक्ता, उत्कृष्ट नृत्यांगना, खेल में उत्कृष्ट एवं अन्य कई क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी शामिल थे।
अलंकरण और शपथ ग्रहण के दौरान विद्यालय के चारों हाउस प्रेरणा, प्रगति, शांति, शक्ति के स्टूडेंट्स काउंसिल एवं विद्यालय कोर कमेटी के स्टूडेंट्स काउंसिल को उनकी जिम्मेदारियों एवं पद की गरिमा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई। जिसमें प्रमुख थे, विद्यालय हेड बॉय/ हेड गर्ल (हर्षित सिंह /मुस्कान चौधरी ,कक्षा 12) असिस्टेंट हेड /बॉय असिस्टेंट हेड गर्ल (भव्या जोशी/यादवी शर्मा ,कक्षा 11) स्पोर्ट्स कैप्टन (मौलिक चतुर्वेदी) कल्चरल कमेटी कैप्टन( रिदिमा पांडे) वेलफेयर कमिटी (चारवी जैन) डिसिप्लिन कमेटी (मनन सचदेवा) इवेंट मैनेजमेंट (अर्णव अवस्थी )सस्टेनेबिलिटी कैप्टन (तन्मय वार्ष्णेय )आदि थे। मनमोहक नृत्य एवं सुमधुर गायन -वादन ने समारोह को और आकर्षक बना दिया।
इस अवसर पर रीता सिंह इंदिरापुरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक / प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने सभी चयनित एवं पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि, मैं विद्यालय, विद्यार्थी, टीचर्स एवं अभिभावकों को इस बात की बधाई देता हूं कि सभी मिलकर बहुत ही अनुशासित और रचनात्मक भविष्य तैयार करने में सफल हो रहे हैं। कार्यक्रम का सुचारू रूप से आयोजन एवं संचालन मिडल विंग हेडमिस्ट्रेस रचना पालीवाल और मिडल विंग इंचार्ज सुषमा झा ने मिलकर किया।