Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

न्याय पार्टी ने कारीगरों के अधिकारों के लिए आयोग गठन की मांग की

Nandani Shukla
18 Dec 2024 6:17 PM IST
न्याय पार्टी ने कारीगरों के अधिकारों के लिए आयोग गठन की मांग की
x

प्रधानमंत्री के नाम गाजियाबाद डीएम के माध्यम से सौंपा ज्ञापन।

गाजियाबाद। 18 दिसंबर 2024 न्याय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसपी सिंह पांचाल के नेतृत्व में गाजियाबाद के जिला अधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन दिया गया,जिसमें कारीगर आयोग के गठन की मांग की गई है। साथ में जिला अध्यक्ष न्याय पार्टी गाजियाबाद राजेश्वर शर्मा रहे। इस अवसर पर न्याय पार्टी के अनेक लोग कार्यालय के समक्ष उपस्थित रहे। रविंद्र पांचाल प्रशांत कुमार बाबूराम अभिषेक कुमार आदि ने अपने विचार रखे। जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय ने ग्रहण किया।

न्याय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस पी सिंह पांचाल ने कहा कि देश के कारीगरों के साथ आजादी के बाद से ही अन्याय होता रहा है उनके हाथों से टेक्नोलॉजी छीन कर बड़े लोगों को सौंप दी गई और साथ में सरकारी पैसा भी लोन के रूप में दिया गया। कारीगर और उनके हुनर बेकार चले गए तथा वह मजदूर बनकर रह गए। एसपी सिंह ने मांग की की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को एक मंत्रालय का रूप दिया जाए जिसका नाम शिल्प कारीगर मंत्रालय रखा जाए तथा उसके लिए बजट रखा जाए। ज्ञापन में कहा गया कि कारीगरों के बच्चे जो शुरू से ही तकनीक का काम जानते हैं उन्हें तीन माह की ट्रेनिंग कराकर आईटीआई का सर्टिफिकेट दिया जाए उन्होंने कारीगर वर्ग के लिए,जिनकी संख्या 40% है, 40 परसेंट के आरक्षण की मांग भी की।

Next Story