Begin typing your search above and press return to search.
State

नोएडा न्यूज़: अवैध कॉलोनियों पर चला यीडा का बुलडोजर

Abhay updhyay
5 Aug 2023 1:04 PM IST
नोएडा न्यूज़: अवैध कॉलोनियों पर चला यीडा का बुलडोजर
x

अवैध कॉलोनियों पर चला यीडा का बुलडोजर!

प्लॉट खरीदारों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए सवाल उठाए

संख्या

  • 9000 वर्गमीटर जमीन मुक्त करायी गयी
  • 200 करोड़ रुपये है जमीन की कीमत

जेवर। यमुना डेवलपमेंट अथॉरिटी एरिया (YEIDA) ने जहांगीरपुर और उसके आसपास अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया. शुक्रवार को हुई कार्रवाई में करीब 9000 वर्ग मीटर जमीन मुक्त करायी गयी. जिसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उधर, इन कॉलोनियों के प्लॉट खरीदारों ने यीडा टीम पर गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई पर सवाल उठाए। हालांकि, भारी पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी के कारण लोगों ने विरोध नहीं किया। लेकिन खरीदारों ने सोशल मीडिया और ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जताई.

शुक्रवार सुबह उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, एसीपी जेवर रूद्र कुमार सिंह, एसएसआई सुनील भारद्वाज और यीडा के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ जहांगीरपुर के पास जेवर खुर्जा रोड स्थित अली अहमदपुर उर्फ गढ़ी गांव पहुंचे। यहां अधिसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी को तोड़ा गया। जिसके बाद जहांगीरपुर में पेट्रोल पंप के आसपास अवैध कॉलोनियों और दफ्तरों को ध्वस्त कर दिया गया. जहांगीरपुर कस्बे में प्राधिकरण दस्ते ने छह से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की। प्राधिकरण के अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वे कॉलोनाइजर के झांसे में आकर प्राधिकरण के अधिसूचना क्षेत्र में प्लॉट न खरीदें।

बोर्ड लगाकर काटी जा रही कॉलोनी पर अफसरों का ध्यान नहीं गया

लोगों ने कहा कि जब कॉलोनाइजर कॉलोनी काटकर और बोर्ड लगाकर प्रचार करते हैं। लंबे समय से प्लाट खरीदे-बेचे जाते हैं, रजिस्ट्री होती है। उस वक्त अधिकारी ध्यान नहीं देते. जब लोग घर की आस में अपनी मेहनत की कमाई खर्च कर देते हैं और कॉलोनाइजर अपना काम पूरा कर लेता है, तब प्राधिकरण के अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच जाते हैं।

एयरपोर्ट के करीब होने का बहाना बनाकर काटी जा रही कॉलोनियां

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट के लिए तीसरे और चौथे चरण में अधिग्रहीत की जाने वाली अधिसूचित जमीन, यहां तक कि जेवर में एयरपोर्ट और उसके आसपास के गांवों के आसपास भी कॉलोनाइजरों ने अवैध प्लाटिंग कर दी है। जेवर इलाके में कई जगहों पर अवैध प्लाटिंग का काम चल रहा है. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.|

Next Story