Begin typing your search above and press return to search.
State

पांच साल से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

Neeraj Jha
15 April 2024 6:41 PM IST
पांच साल से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
x


- निगम चुनाव से विधानसभा चुनाव तक वोट करने से भी नहीं हुआ समस्या का हल

- अभयखंड एचआईजी सोसायटी में लंबे से कूड़ा नहीं उठने से परेशान हैं लोग

इंदिरापुरम। अभय खंड एक एचआईजी में पांच साल से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने की चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि 26 अप्रैल से पूर्व कॉलोनी की नालियां व सड़कों की सफाई नहीं हुई तो करीब 15000 मतदान चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

स्थानीय निवासी एमएस रावत ने बताया कि यहां से हर बार सत्ता पक्ष को भी वोट दिया जाता है। निगम चुनाव हो या विधानसभा चुनाव सभी में लोगों ने पूरा सहयोग किया और इस उम्मीद से वोट डाला कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा लेकिन पांच साल से कॉलोनी की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह लोग जीडीए और नगरनिगम को कई बार लिखित में शिकायत दे चुके हैं। इसके बाद भी जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, अधिकारी कोई भी समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि अगर कोई सफाई कराता है और आगे भी ऐसे ही नियमित साफ-सफाई कराने का लिखित में वादा करता है तो वह लोग वोट देने जाएंगे। अगर इंदिरापुरम में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो इस बार चुनाव का बहिष्कार करेंगे और सीनियर सिटीजन अनशन पर बैठेंगे।

Next Story