Begin typing your search above and press return to search.
State

सब्जी काटने वाले चाकू से काटा निशा का गला, साथ लेने आया था...; इसलिए मार डाला

SaumyaV
13 Jan 2024 12:57 PM IST
सब्जी काटने वाले चाकू से काटा निशा का गला, साथ लेने आया था...; इसलिए मार डाला
x

एकतरफा प्यार में आशिक ने महिला की सब्जी काटने वाले चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए वो जंगल में बनी एक कोठरी में छिपा बैठा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मथुरा में चौमुहां थाना क्षेत्र के जैंत में गला रेतकर की गई निशा के हत्यारोपी को पुलिस व रिवार्डेड टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी के कब्जे से एक चाकू, एक तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

जैंत इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा हत्यारोपी राजू ठाकुर पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी सिकंदरपुर के जंगल में बनी अर्धनिर्मित कोठरी में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस को देखकर भागने के लिए आरोपी ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जबावी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक जनवरी को सुनील उर्फ सनी की प्रेमिका निशा से मिलने जैंत गया था। वो उसे अपने साथ लाना चाहता था। निशा साथ आने को तैयार नहीं हुई और चिल्लाने लगी। इसी बात पर गुस्साए राजू ने सब्जी काटने वाले चाकू से निशा का गला काट दिया। घटना के बाद चाकू उसी कोठरी में छिपा दिया। पुलिस से बचने के लिए वह कोठरी में छिपा हुआ था। क्योंकि इस जंगल में कोई नहीं आता है। आरोपी ने निशा के साथ घटना करना भी कबूल किया है। साथ ही कहा कि पुलिस से बचने और भागने के लिए उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग की।

पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी निशा

निशा की पहली शादी अलवर में श्यामलाल से हुई थी। उसने श्यामलाल को पांच साल पहले छोड़ दिया था और सुनील, जोकि उसकी ससुराल में ही पड़ोस में रहता था, उसके साथ सहमति संबंध में रहना शुरू कर दिया। एक साल पहले दोनों मथुरा आए थे।

राजू की हरकतों के कारण एक माह पहले छोड़ दिया था कमरा

सुनील ने बताया कि वह और निशा छटीकरा में किराए के मकान में रहते थे। दोनों मजदूरी कर घर का खर्चा उठा रहे थे। पत्थर घिसाई का काम करने वाले राजू से उसकी मुलाकात हुई थी। राजू ने ही उसे कमरा दिलाया था। इस दौरान उसका घर आना-जाना हो गया। इसी दौरान राजू ने निशा के साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दी। एक माह पहले उससे तंग आकर कमरा बदल लिया था।

Next Story