काम की खबर: दबंग ने जमीन घेर ली या सरकारी जमीन पर कर लिया कब्जा, नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर; यही होगा समाधान
आगरा में दबंगों ने जमीन घेर ली या फिर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया. पैमाइश से लेकर खसरा-खतौनी, नाली-सड़क और अन्य शिकायतें। ग्रामीणों को तहसील आने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे समाधान उपलब्ध कराने के लिए अब गांव-गांव शिविर लगाए जाएंगे। एसडीएम सदर ने शीघ्र निस्तारण के लिए पहल शुरू कर दी है।
सर्वाधिक जन शिकायतों वाले गांवों को चिह्नित किया जा रहा है
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने समाधान दिवस से लेकर कलक्ट्रेट और आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने पर अफसरों को चेतावनी दी है। इसके बाद सदर तहसील में सर्वाधिक जन शिकायतों वाले गांवों को चिह्नित किया जा रहा है। उन गांवों में तहसील, विकास खंड और पुलिस की टीम कैंप लगाएगी। शिकायतों की जांच कर मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए संपत्ति रजिस्टर का मिलान किया जाएगा।
25 अगस्त तक रोस्टर जारी होगा
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना ने बताया कि शिकायतों का निस्तारण सरपंच, प्रधान या गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में किया जाएगा। उनका बयान और हस्ताक्षर दर्ज किया जाएगा। समस्या के निदान के बाद मौके की फोटोग्राफी होगी। एसडीएम ने बताया कि 25 अगस्त तक रोस्टर जारी हो जाएगा।