- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- New Year 2025...
New Year 2025 celebrated: नववर्ष 2025 की धूम, गाजियाबाद में मनाया गया जोरदार जश्न
- सोसायटी, मॉल, रेस्टोरेंट में आदि में मनाया जा रहा जश्न
मोहसिन खान
गाजियाबाद। नया साल के जश्न को लेकर रात 12 बजते ही जिले ने हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का जोरदार स्वागत किया। आसमान रंगीन आतिशबाजी से सज गया। लोग नए साल के जश्न में डूबे रहे। ढोल-नगाड़े बजाए गए और सोसायटी, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, पर्यटन स्थल आदि स्थानों पर लोगों ने केक काटा।
हर वर्ष बहुमंजिला सोसायटियों में नए साल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और सोसायटियों की बिल्डिंगों से आतिशबाजी की जाती है। मंगलवार को पहले से ही लोग नए साल की तैयारी में जुटे थे। जैसे ही 12 बजते ही शहर में आतिशबाजी का शोर सुनाई दिया। राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना, क्लासिक रेजिडेंसी, रीवर हाइट्स, आशियाना पार्म कोट्स, अग्रवाल हाइट्स, वीवीआईपी नेस्ट, वीवीआईपी एड्रेसेस, ब्रेव हाइट्स, चार्म्स कैसल, केडब्ल्यू सृष्टि, राजनगर रेजिडेंसी, यूनिनव हाइट्स और क्रांसिंग रिपब्लिक की सोसायटियों में मंच लगाकर डांस शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। बिल्डिंगों से आतिशबाजी की गई। कई सोसायटियों में शेर-शायरी की महफिलें भी जमीं।
आरडीसी के रेस्टोरेंट और मॉल दुल्हन की तरह सजाए गए थे। कई रेस्टोरेंट्स में कव्वाली कार्यक्रम आयोजित हुए। लोग व्यक्तिगत तौर पर भी नए साल का केक काटते नजर आए। कुछ लोगों ने घर पर भोजन करने के बजाय रेस्टोरेंट में भोजन किया, जहां एक से बढ़कर एक व्यंजन परोसे गए।
बच्चों में दिखा उत्साह: अपने घरों को लोगों ने झालर और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया। मॉल में बच्चों ने जमकर मस्ती की और माता-पिता के साथ घूमने पहुंचे। पुराना बस अड्डा, संजय नगर, चौधरी मोड़, मेट्रो स्टेशन के आसपास चहल-पहल देखी गई। रात 12 बजे कुछ लोगों ने नए साल के लिए जीवन के प्रण भी लिए।
मंदिरों में हुआ भजन कीर्तन: नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। आरडीसी के स्नातन धर्म मंदिर में देर शाम तक भजन कीर्तन होते रहे। लोगों ने पूजा अर्चना कर नए साल के लिए मन्नत मांगी। श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर, दिल्ली गेट स्थित देवी मंदिर, संजय नगर स्थित हनुमान मंदिर, कविनगर के शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी लोग पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगते नजर आए।