- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री...
प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना चाह रहे लोगों के लिए राहत की खबर, मंगलवार से शुरू होगा कार्य
- अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन गाजियाबाद की बैठक में लिया गया यह निर्णय
प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवाने की इच्छा रखने वालों के लिए राहत की खबर है। तहसील सदर स्थित निबंधन कार्यालयों में अब मंगलवार से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री का काम फिर से शुरू हो सकेगा। अब तक वकीलों की हड़ताल के कारण रजिस्ट्री का काम बंद था, जिससे राजस्व पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। हड़ताल कर रहे वकील जिला जज को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए थे।
सोमवार को इस संदर्भ में तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंगलवार से तहसील सदर स्थित निबंधन कार्यालयों में संपत्ति की रजिस्ट्री का कार्य शुरू होगा। इससे बड़ी संख्या में संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को राहत मिलेगी।
सोमवार को भी तहसील में रही हड़ताल
कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में तहसील सदर के वकील सोमवार को भी हड़ताल पर रहे। इस कारण संपत्ति की रजिस्ट्री का कार्य नहीं हो सका। वकीलों ने तहसील में बने धरनास्थल पर धरना दिया।