- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- राष्ट्रीय यूनानी...
राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में नई टीबी यूनिट की शुरुआत, मरीजों को नहीं भटकना पड़ेगा
- टीवी का इलाज नहीं होने से मरीजों को हो रही थी परेशानी
गाजियाबाद। गाजियाबाद के हरसाव के पास स्थित राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम के तहत नई टीबी यूनिट स्थापित की गई है। पहले बड़ी संख्या में टीबी के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। लेकिन अब मरीजों को कहीं और भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
शुक्रवार को सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल यादव ने इस यूनिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक सैयद शाह आलम, टीबी विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक राघवेंद्र सिंह चौहान, अर्चना चौहान, सोनेंद्र कुमार आदि भी उपस्थित रहे। सीएमओ ने बताया कि यूनानी अस्पताल में दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। ऐसे में अब उन्हें जांच और दवाओं के लिए कहीं और भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां पर ही उन्हें जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। इस यूनिट से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा और वे भटकने से भी राहत पाएंगे।