- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- संयुक्त अस्पताल में नई...
संयुक्त अस्पताल में नई बायोकेमिस्ट्री मशीन शुरू, जांच के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार
मोहसिन खान
गाजियाबाद। संयुक्त अस्पताल में नई बायोकेमिस्ट्री मशीन का शुभारंभ हुआ। इससे मरीजों को किडनी लिवर और खून की जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 50 सैंपल की नई मशीन से अब एक साथ 100 सैंपल की जांच एक साथ हो सकेगी।
संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय गुप्ता ने नई बायो केमिस्ट्री एनालाइजर मशीन को शुरू किया। मौके पर पैथोलॉजिस्ट डॉ. विशाखा, डॉ. रिचा, डॉ. योगेंद्र सिंह और लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज आते हैं। इनमें 300 से अधिक को जांच के लिए लिखा जाता है। खून की जांच बायोकेमिस्ट्री मशीन से की जाती है। अभी लैब में 50 नमूनों की जांच करने वाली एक मशीन थी। इससे मरीजों को रिपोर्ट के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ता था। पहले मरीज को दिक्कत का सामना करना पड़ता था। अब मरीजों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।