Begin typing your search above and press return to search.
State

गाली देने का विरोध करने पर पड़ोसी पर चाकू से हमला किया

Neeraj Jha
2 Jun 2024 1:34 PM IST
गाली देने का विरोध करने पर पड़ोसी पर चाकू से हमला किया
x


-लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के अमर विहार कॉलोनी का मामला

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के अमर विहार कॉलोनी में शनिवार रात नशे में दबंगों ने गाली देने की विरोध करने पर चाकू से हमला किया। चाकू से घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

अमर विहार कॉलोनी के देवेन्द्र पुत्र राजकुमार उम्र 45 वर्ष ने बॉर्डर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले ललित नशा करके आया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा, जब गाली का विरोध किया तो चाकू निकालकर हमला कर पेट में घोंप दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया।

शोर सुनकर स्वजन निकल कर आए और उसे उपचार के लिए दिल्ली जीटीबी अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया पीड़ित से शिकायत लेकर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Next Story