Begin typing your search above and press return to search.
State

लापरवाही भारी ! प्रसव के दौरान महिलाओं की मौत का सिलसिला जारी

Neeraj Jha
7 Nov 2024 1:11 PM IST
लापरवाही भारी ! प्रसव के दौरान महिलाओं की मौत का सिलसिला जारी
x


- जीटीबी अस्पताल ने सात महिलाओं की मौत की भेजी रिपोर्ट

- चालू वर्ष में अब तक प्रसव के दौरान 23 महिलाओं की हुई मौत

गाजियाबाद। प्रसव के दौरान अथवा बाद में संक्रमण फैलने पर महिलाओं की मौत का सिलसिला जारी है। सरकारी अस्पतालों में प्रसव के दौरान लापरवाही होने के बाद महिला को सीधे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। जीटीबी अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई रिपोर्ट चौकाने वाली है। पिछले चार महीने में ऐसी सात महिलाओं की मौत की रिपोर्ट भेजी गई है। इनमें भर्ती के समय अधिकांश महिलाओं का हीमोग्लोबिन बहुत कम पाया गया। अब इनका डैथ आडिट करने की तैयारी की जा रही है। शासन की सख्ती के बाद भी मौत कम नहीं हो रही हैं। चालू वित्त वर्ष में अब तक 23 महिलाओं की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक लोनी ,रजापुर और शहरी क्षेत्रों में मौत हो रहीं हैं। सर्वे में पांच महिलाओं की मौत का कारण ब्रेन हेमरेज,तीन का प्रसव के दौरान घबराहट होना और छह का खून की कमी और हार्ट अटैक बताया गया है। डिप्टी सीएमओ डा. रविंद्र सिंह का कहना है कि मौत के कारण खोजने को समिति का गठन कर दिया गया है। संस्थागत प्रसव बढाने के लिए अलग से जिम्मेदारी सौंपी गई है।

----------------

सरकारी रिपोर्ट पर एक नजर

- पिछले तीन साल में प्रसव के दौरान अथवा बाद में संक्रमण से 50 से अधिक महिलाओं की मौत हुई है

- चालू वर्ष में संस्थागत प्रसव के 19288 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 8739 प्रसव हुए हैं- घर पर हुए प्रसव की संख्या दो सौ से अधिक है

- एंबुलेंस में कराए गए सुरक्षित प्रसव की संख्या 18 है

- जांच के बाद मिली 3802 हाई रिस्क प्रिग्नेंसी के सापेक्ष 3764 का इलाज किया गया है

----------------

जीटीबी द्वारा भेजी गई प्रसव के दौरान मृतक महिलाओं की रिपोर्ट का विवरण

माह महिला का नाम पति का नाम उम्र पता

जुलाई रेणु कृष्णपाल 26 उत्तरांचल कालोनी लोनी

जुलाई पूजा सिंह रवि 28 जवाहरनगर लोनी

अगस्त भारती राकी 21 बागू विजयनगर

अगस्त रोशनी खातून नफीस 19 विजयनगर

सितंबर कल्पना मोनू 20 राजीव गांधी कालोनी लोनी

सितंबर मनीषा मोनू 28 कृष्णा नगर मोदीनगर

सितंबर मीना सलमान 19 चिरौडी लोनी

-------------------------

अब तक जिले में महिलाओं की मौत का विवरण

क्षेत्र मौत

रजापुर 6

लाेनी 6

भोजपुर 3

मुरादनगर 2

शहरी क्षेत्र 6

-----------------------------

हीमोग्लोबिन मिला कम

रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने के समय सात में से चार महिलाओं का हीमोग्लोबिन चार से कम पाया गया। इसके अलावा रक्तस्राव अधिक होना भी पाया गया। अधिकांश महिलाओं को सीएचसी और जिला महिला अस्पताल द्वारा जीटीबी रेफर किया गया था।

------------------

तीन महिलाओं की उम्र कम

इस रिपोर्ट में तीन महिलाओं की उम्र बेहद कम पाई गई है। दो महिलाओं की उम्र प्रसव के समय 19 वर्ष दर्शाई गई है। एक की उम्र 20 वर्ष लिखवाई गई है। दरअसल प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) की भी पोल खुली है। इस अभियान के तहत गर्भवती को हर महीने की एक,नवीं,16 और 24 तारीख़ को प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं (जांच और दवाओं सहित) का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाता है। यह अभियान गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है।

Next Story